Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

ABB INDIA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी की आय 16% बढ़ी। तीसरी तिमाही में आय 2,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,427 करोड़ रुपये रही। वहीं तीसरी तिमाही में मुनाफा 188 करोड़ रुपये से 62% बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 186 करोड़ रुपये से 97% बढ़कर 364 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 9:09 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
FUSION MICRO पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। तीसरी तिमाही में आय 281 करोड़ रुपये से 63% बढ़कर 459 करोड़ रुपये रही

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ABB INDIA, COAL INDIA, OIL INDIA  और NEOGEN  सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं।  जानते हैं आज कप्तानों ने किन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है-

आशीष वर्मा की टीम

1. ABB INDIA (GREEN)

Q3 में आय 16% बढ़ी। आय 2,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,427 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 62% बढ़ा, मुनाफा 188 करोड़ रुपये से बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 97% बढ़ा, EBITDA 186 करोड़ रुपये से बढ़कर 364 करोड़ रुपये रहा। Q3 में मार्जिन 9% से बढ़कर 15% रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें