Sensex above 80,000: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स ने एक कारोबारी दिन पहले बुधवार यानी 3 जुलाई को पहली बार 80 हजार का लेवल पार किया। खास बात ये रही कि इस बार का दस हजारी सफर यानी कि 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचने में सेंसेक्स ने जो समय लिया, वह रिकॉर्ड था यानी इस बार सेंसेक्स ने सबसे तेज 10 हजार प्वाइंट्स का सफर तय किया। हालांकि एक और खास बात ये है कि सेंसेक्स पर 30 शेयर हैं लेकिन सेंसेक्स के इस रिकॉर्डतोड़ तेज सफर में कुछ ही स्टॉक्स का खास योगदान रहा।