Shakti Pumps Stock Price: पानी के पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स के शेयरों में 7 नवंबर को 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लगा। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसे PM‐KUSUM स्कीम के कंपोनेंट बी के तहत हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से 3,174 पंप्स के लिए वर्क ऑर्डर मिला है। जीएसटी के साथ यह ऑर्डर 116.36 करोड़ रुपये का है। इस डेवलपमेंट के बाद 7 नवंबर को शेयरों में खरीद बढ़ी।