सभी की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर हैं। अधिकतर एग्जिट पोल में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। इस अनिश्चितता के कारण पूरी दुनिया के शेयर बाजार में अस्थिरता का माहौल है। इस अस्थिरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आज 5 नवंबर को कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,500 अंक तक लुढ़क गया था। चुनाव नतीजे आने में अभी एक दिन बाकी है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) का मानना है कि अगर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतते हैं, तो भारतीय शेयर बाजार में कुछ दिनों के लिए एक छोटी रैली देखने को मिल सकता है।
