Get App

डोनाल्ड ट्रंप जीते चुनाव, तो शेयर बाजार में आ सकती है कुछ दिनों की रैली: Emkay ग्लोबल

सभी की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर हैं। अधिकतर एग्जिट पोल में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) का मानना है कि अगर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतते हैं, तो भारतीय शेयर बाजार में कुछ दिनों के लिए एक छोटी रैली देखने को मिल सकता है।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 2:13 PM
डोनाल्ड ट्रंप जीते चुनाव, तो शेयर बाजार में आ सकती है कुछ दिनों की रैली: Emkay ग्लोबल
ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​है कि ट्रंप की जीत से चीन पर टैरिफ बढ़ सकता है

सभी की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर हैं। अधिकतर एग्जिट पोल में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। इस अनिश्चितता के कारण पूरी दुनिया के शेयर बाजार में अस्थिरता का माहौल है। इस अस्थिरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आज 5 नवंबर को कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,500 अंक तक लुढ़क गया था। चुनाव नतीजे आने में अभी एक दिन बाकी है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) का मानना है कि अगर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतते हैं, तो भारतीय शेयर बाजार में कुछ दिनों के लिए एक छोटी रैली देखने को मिल सकता है।

ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​है कि ट्रंप की जीत से चीन पर टैरिफ बढ़ सकता है, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से भारत के प्रति सेटीमेंट मजबूत। साथ ही, इससे चीन की ओर जा रहे विदेशी निवेश में भी कमी आ सकती है।

यह इसलिए भी अहम हो जाता है कि क्टूबर के महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 11.2 अरब डॉलर की रकम निकाली है। FIIs की निकासी के पीछे एक मुख्य वजह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अनिश्चितता भी बताई जा रही थी।

इस बीच, एमके ग्लोबल का मानना ​​है कि अगर रिपब्लिकन पार्टी की जीत होती है तो "चीन के शेयरों को नुकसान होगा"। वहीं इसके उटल भारत के लिए यह "रणनीतिक रूप से पॉजिटिव" होगा और बाजार में FPI का निवेश भी बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें