Stock Market News: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) का रिकॉर्ड सफर आज भी जारी रहा। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स ने पहली बार 64 हजार का लेवल पार किया था और निफ्टी ने 19 हजार का। हालांकि आज पहली बार सेंसेक्स 64 हजार और निफ्टी 19 हजार के पार चढ़कर बंद हुआ है। मार्केट की तेजी ने निवेशकों पर जमकर पैसे बरसाए और उनकी पूंजी 2.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सेंसेक्स आज 803.14 प्वाइंट यानी 1.26 फीसदी उछलकर 64,718.56 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 भी 216.95 प्वाइंट यानी 1.14 फीसदी मजबूत होकर 19,189.05 पर बंद हुआ।