Stock Market Rally: लगातार 7 सप्ताह की गिरावट के बाद 22 नवंबर को शेयर बाजार ने कमबैक किया। हालांकि यह पूरा सप्ताह शेयर बाजार के लिए उथल-पुथल भरा रहा। बाजार में तेजी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के एक दिन पहले लौटी। 20 नवंबर को वोटिंग के बाद शाम को एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आए थे। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अदाणी रिश्वत मामले ने 21 नवंबर को मार्केट सेंटिमेंट्स को प्रभावित किया। इससे बाजार, एग्जिट पोल में सामने आई महायुति की संभावित जीत को ध्यान में नहीं रख पाया।
