Get App

शॉर्ट कॉल : सीमेंट कंपनियों की क्षमता में विस्तार और Bank Nifty में उछाल का मतलब क्या है?

बैंक निफ्टी के शानदार प्रदर्शन से मार्केट को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन, सवाल है कि अगर इकोनॉमी में सुस्ती आती है तो इनवेस्टर्स बैंकिंग शेयरों के लिए कितनी ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार होंगे? उधर, सीमेंट सेक्टर में अच्छी डिमांड के साथ अच्छी सप्लाई की स्थिति बन रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2023 पर 10:50 AM
शॉर्ट कॉल : सीमेंट कंपनियों की क्षमता में विस्तार और Bank Nifty में उछाल का मतलब क्या है?
बैंक निफ्टी सोमवार को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा। ऑप्शंस चार्ट यह संकेत दे रहा है कि बहुत ज्यादा ट्रेडर्स इस इंडेक्स पर दांव लगा रहे हैं।

मार्केट के प्रमुख सूचकांकों को 24 अप्रैल को बैंक शेयरों से काफी सपोर्ट मिला। लेकिन, करीब से देखने पर ऐसा लगता है कि बैंकिंग स्टोरी (Banking Story) की चमक भी धीरे-धीरे कम हो सकती है। हालांकि, दूसरे सेक्टर के मुकाबले यह अब भी बेहतर दिख रहा है। लेकिन, इकोनॉमी में स्लोडाउन की चर्चा के बाद उसकी उम्मीद कम दिखती है कि मार्केट बैंकिंग शेयरों के लिए ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार होगा। पिछले हफ्ते सीमेंट सेक्टर से जुड़ी कई खबरें आई हैं। श्री दिग्विजय सीमेंट को अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए इनवायरमेंटल क्लीयरेंस मिल गया है। Dalmia Bharat ने झारखंड के बोकारो स्थित अपने दूसरे प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

सीमेंट सेक्टर के संकेत

Shree Cement ने भी अपने सीमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 46.90 एमटीपीए कर दी है। यह प्लांट झारखंड के सरायकेला में है। UltraTech Cement ने बिहार के पाटलीपुत्र में अपने 2.2 एमटीपीए ब्राउनफील्ड एक्सपैंशन प्लान के बाद ऑपरेशन कर दिया है। ऐसा लगता है कि अदाणी ग्रुप ने ACC और Ambuja के अपने एक्सपैंशन प्लान को फिलहाल टाल दिया है। हालांकि, सीमेंट सेक्टर में क्षमता बढ़ती दिख रही है। रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स के मुताबिक, इस साल इंडस्ट्री का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 70 फीसदी होगा। डिमांड में स्थिरता बने रहने की उम्मीद है। लेकिन, सप्लाई भी बढ़ रही है। इसलिए सीमेंट शेयरों की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव की उम्मीद नहीं दिखती। लेकिन, कच्चे माल की कीमतों में गिरावट और इस सेक्टर में विलय एवं अधिग्रहण की उम्मीद को देखते हुए इस सेक्टर में बुल्स की दिलचस्पी बनी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें