Get App

Short Call : समॉलकैप-मिडकैप इनवेस्टर्स के लिए शानदार रहा सम्वत 2079, नए सम्वत में किन स्टॉक्स में होगी कमाई?

उन स्टॉक्स में निवेश के मौके होंगे, जिन्होंने इस रैली में हिस्सा नहीं लिया है। MCX का स्टॉक 9 नवंबर को 6 फीसदी टूटा। दूसरी तिमाही में कंपनी को लॉस का अनुमान पहले से था। इसकी वजह 63 Moons के साथ लाइसेंस डील हो सकती है। लेकिन, इनवेस्टर्स का मानना है कि कमोडिटी ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट में काफी मौके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2023 पर 11:55 AM
Short Call : समॉलकैप-मिडकैप इनवेस्टर्स के लिए शानदार रहा सम्वत 2079, नए सम्वत में किन स्टॉक्स में होगी कमाई?
Eicher Motors कंपनी के लिए प्रतियोगिता बढ़ी है, जिसका असर इसके प्रदर्शन पर दिख रहा है। Royal Enfield को Harley Davidson और ट्रायम्फ जैसे मॉडल से टक्कर मिल रही है। ये दोनों मॉडल क्रमश: Hero और Bajaj ने पेश किए हैं। ऐसे में आयशर मोटर्स के लिए चिंता बढ़ रही है।

इस सम्वत का आज (10 नवंबर) आखिरी ट्रेडिंग डे है। यह साल मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए शानदार रहा। हालांकि, वैल्यूएशन ऐसे लेवल पर पहुंच गया है, जहां से पिछले 12 महीनों जैसा रिटर्न देना मुश्किल होगा। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि बाजार में मौकों की कमी है। उन स्टॉक्स में निवेश के मौके होंगे, जिन्होंने इस रैली में हिस्सा नहीं लिया है।

MCX

MCX का स्टॉक 9 नवंबर को 6 फीसदी टूटा। दूसरी तिमाही में कंपनी को लॉस का अनुमान पहले से था। इसकी वजह 63 Moons के साथ लाइसेंस डील हो सकती है। लेकिन, इनवेस्टर्स का मानना है कि कमोडिटी ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट में काफी मौके हैं। Stallion Asset के अमित जेसवानी के मुताबिक, NSE को प्रत्येक 1 रुपये के फ्यूचर पर ऑप्शंस में 300 रुपये की ट्रेडिंग दिखती है। MCX में हर 1 रुपये के फ्यूचर्स पर 3 रुपये का ऑप्शंस है। इसलिए एमसीएक्स के लिए बहुत ज्यादा संभावना है। एमसीएक्स के मैनेजमेंट में कॉन्फ्रेंस कॉल में बताया था कि फॉरेन फंड हाउसेज DMA (डायरेक्ट मार्केट एक्सेस) की फैसिलिटी चाहते हैं। इससे वे ब्रोकर्स को कॉल करने की जगह सीधे ट्रेड कर सकेंगे। अगर इसे एप्रूवल मिल जाता है तो MCX पर वॉल्यूम काफी बढ़ जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें