DreamFolks Services के शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार रही। 6 सितंबर को कंपनी के शेयर 56 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। यह एनालिस्ट्स की उम्मीद से ज्यादा है। इस आईपीओ में निवेश करने वाले कई इनवेस्टर्स ने शानदार लिस्टिंग का फायदा उठाकर फटाफट प्रॉफिट बुक कर लिया। कई निवेशक यह जानना चाहते हैं कि उन्हें इस शेयर में निवेश बनाए रखना चाहिए या प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए।