Get App

DreamFolk Services के शेयरों को इनवेस्टर्स बेचें या होल्ड करें?

DreamFolks के आईपीओ में इनवेस्टर्स की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली थी। इसकी वजह एयरपोर्ट लॉन्ज सर्विसेज में कंपनी की दमदार पॉजिशन है। इस बिजनेस में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी करीब 95 फीसदी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 6:13 PM
DreamFolk Services के शेयरों को इनवेस्टर्स बेचें या होल्ड करें?
DreamFolk Services का शेयर 6 सितंबर (मंगलवार) को 41.84 फीसदी की तेजी के साथ 462.40 रुपये पर बंद हुआ।

DreamFolks Services के शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार रही। 6 सितंबर को कंपनी के शेयर 56 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। यह एनालिस्ट्स की उम्मीद से ज्यादा है। इस आईपीओ में निवेश करने वाले कई इनवेस्टर्स ने शानदार लिस्टिंग का फायदा उठाकर फटाफट प्रॉफिट बुक कर लिया। कई निवेशक यह जानना चाहते हैं कि उन्हें इस शेयर में निवेश बनाए रखना चाहिए या प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए।

DreamFolks के आईपीओ में इनवेस्टर्स की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली थी। इसकी वजह एयरपोर्ट लॉन्ज सर्विसेज में कंपनी की दमदार पॉजिशन है। इस बिजनेस में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी करीब 95 फीसदी है।

यह भी पढ़ें : CLSA ने कहा एकदम फिट है कोटक-फेडरल डील, जानिये कोटक बैंक को इस मर्जर से कैसे होगा फायदा

Angel One के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अमरजीत मौर्या ने DreamFolks के आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि इस शेयर में फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के पीई के 150.46 गुना पर कारोबार हो रहा है। ऐसे में इस शेयर में और तेजी की उम्मीद कम दिख रही है। उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें बेच देना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें