बाजार में संस्थागत निवेशकों खासकर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली रिटेल इन्वेस्टरों में परेशानी का सबब बन जाती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से भारतीय बाजारों में एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं। हालांकि इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की खरीदारी ने बाजार में संतुलन बनाए रखना का काम किया है। चूंकि संस्थागत निवेशकों द्वारा की जाने वाली खरीद और बिक्री को सचेत निवेशकों (इन्फॉर्म्ड इन्वेस्टर्स ) द्वारा लिया गया एक्शन माना जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि रिटेल निवेशकों को क्या करना चाहिए। यहां हम इसी पर करेंगे चर्चा।