Get App

भारतीय बाजारों में FII की बिकवाली से क्या आपको होना चाहिए चिंतित, एक्सपर्ट्स से जानिए ऐसे में क्या हो आपकी निवेश रणनीति

मुंबई स्थित म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर अभय माथुरे का कहना है कि अपने निवेश लक्ष्य तय करें। अपने लॉन्ग टर्म गोल को हासिल करने के लिए इक्विटी में निवेश करें। बाजार के भेड़-चाल से बचें.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2022 पर 11:24 AM
भारतीय बाजारों में FII की बिकवाली से क्या आपको होना चाहिए चिंतित, एक्सपर्ट्स से जानिए ऐसे में क्या हो आपकी निवेश रणनीति
जानकारों की सलाह है कि आप अपने निवेश निर्णय संस्थागत निवेशकों के आधार पर ना लेकर अपनी प्राथमिकताओं, क्षमताओं और विश्लेषण के आधार पर लें और इसके लिए किसी एक्सपर्ट्स वित्तीय सलाहकार की सहायता लें.

बाजार में संस्थागत निवेशकों खासकर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली रिटेल इन्वेस्टरों में परेशानी का सबब बन जाती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से भारतीय बाजारों में एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं। हालांकि इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की खरीदारी ने बाजार में संतुलन बनाए रखना का काम किया है। चूंकि संस्थागत निवेशकों द्वारा की जाने वाली खरीद और बिक्री को सचेत निवेशकों (इन्फॉर्म्ड इन्वेस्टर्स ) द्वारा लिया गया एक्शन माना जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि रिटेल निवेशकों को क्या करना चाहिए। यहां हम इसी पर करेंगे चर्चा।

संस्थागत निवेशकों की खरीद-बिक्री

इस वित्त वर्ष की शुरुआत से ही FII की तरफ से लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है। 15 मार्च 2022 तक FII ने भारतीय बाजारों में 1.4 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है और इसी अवधि में DII ने भारतीय बाजारों में 2.1 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की है। DII घरेलू रिटेल निवेशकों के पैसे यह मान कर भारतीय इक्विटीज में लगा रहे हैं कि आगे बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। हालांकि ग्लोबल लेवल पर देखें तो स्थितियां इतनी अच्छी नजर नहीं आ रही हैं। क्योंकि बढ़ते महंगाई के दबाव के चलते दुनियाभर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

BofA Securities द्वारा कराए गए औ र 15 मार्च को प्रकाशित ग्लोबल फंड मैनेजर सर्वे के मुताबिक फंड मैनेजरों द्वारा मेनटेन रखा जाने वाला कैश लेवल अप्रैल 2020 के बाद के हाई लेवल पर है और ग्रोथ से जुड़ी उम्मीद जुलाई 2008 के बाद के निचले स्तर पर है। ऐसे में FII की तरफ से होने वाली सेलिंग अपने में कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें