Get App

Sirca Paints Stocks: इस स्टॉक ने 7 साल में निवेशकों का पैसा 8 गुना किया, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी मोटी कमाई?

Sirca Paints Stocks: सिरका पेंट्स के अच्छे प्रदर्शन का असर इसके शेयरों पर पड़ा है। मार्च (2025) के अपने निचले स्तर से यह स्टॉक 61 फीसदी चढ़ा है। सिरका पेंट्स अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। एंट्री-लेवल, इकोनॉमी और लग्जरी सेगमेंट्स में इसके प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। कंपनी ने इटली की OIKOS S.P.A से पार्टनरशिप की है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 1:01 PM
Sirca Paints Stocks: इस स्टॉक ने 7 साल में निवेशकों का पैसा 8 गुना किया, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी मोटी कमाई?
कंपनी का शेयर 430 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई के करीब चल रहा है।

पेंट बनाने वाली कंपनियों के बीच कॉम्पटिशन बढ़ा है, जिसका असर उनके शेयरों पर दिख रहा है। पेंट्स मार्केट में नई कंपनियां आई है, जिससे पुरानी कंपनियों के सामने अपनी बाजार हिस्सेदारी घटने से बचाने का चैलैंज है। अगर सिरका पेंट्स की बात करें तो लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा है। सिरका की पेंट्स और वुड कोटिंग स्पेस में अच्छी स्थिति है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 22 फीसदी रही है।

7 साल में 50 रुपये का शेयर 400 रुपये के पार

कई तिमाहियों तक कमजोर प्रदर्शन के बाद रेवेन्यू ग्रोथ में अच्छी रिकवरी दिखी है। Sirca Paints के शेयर 1 जून, 2018 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। उस दिन शेयर 50.99 रुपये पर बंद हुए थे। 16 जुलाई को शेयर का प्राइस 421 रुपये था। इसका मतलब है कि इस स्टॉक ने 7 साल में निवेशकों का पैसा 8 गुना से ज्यादा कर दिया है।

मार्च से 61 फीसदी चढ़ चुका है सिरका का शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें