Sona BLW Precision Forgings Stock Price: ऑटो कंपोनेंट और इक्विपमेंट इंडस्ट्री की कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स के शेयर में 24 अक्टूबर को अच्छी खरीद देखने को मिली और कीमत 13 प्रतिशत उछली। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे अच्छे रहने और Escorts Kubota के साथ एक डील के चलते शेयरों में खरीद बढ़ी है। सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीशन फोर्जिंग्स का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 143.57 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 922.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।