Yes Bank Share Price: येस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, अब कोर्ट की ओर से राणा को जमानत मिल गई है। पिछले चार साल से राणा जेल में बंद हैं। मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को 466.51 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में येस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को जमानत दे दी।