Get App

Stock Tips: गिर रहे बाजार में भी इस कारण चढ़ रहा यह रेस्टोरेंट स्टॉक, दो दिन में 20% उछलकर पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Stock Tips: रेस्टोरेंट्स चलाने वाली दिग्गज कंपनी स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। बाजार में गिरावट है लेकिन इसके शेयरों में तेजी बनी हुई है। दो दिनों में यह 20 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज बीएसई पर यह इंट्रा-डे में 268.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 06, 2023 पर 12:08 PM
Stock Tips: गिर रहे बाजार में भी इस कारण चढ़ रहा यह रेस्टोरेंट स्टॉक, दो दिन में 20% उछलकर पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Speciality Restaurants एक साल में सेंसेक्स में 1.1 फीसदी के उछाल के मुताबिक 183 फीसदी चढ़ा है।

Stock Tips: रेस्टोरेंट्स चलाने वाली दिग्गज कंपनी स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। बाजार में गिरावट है लेकिन इसके शेयरों में तेजी बनी हुई है। दो दिनों में यह 20 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज 6 जनवरी 2023 को बीएसई पर यह इंट्रा-डे में 268.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले छह महीने में यह 122 फीसदी उछला है जबकि इस दौरान सेंसेक्स महज 12 फीसदी मजबूत हुआ। वहीं एक साल में यह सेंसेक्स में 1.1 फीसदी के उछाल के मुताबिक 183 फीसदी चढ़ा है।

क्यों दिख रही Speciality Restaurants में तेजी

पिछले साल 21 दिसंबर को स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 60 लाक वारंट्स को जारी करने की मंजूरी दे दी है। प्रिफरेंस के आधार पर प्रमोटर्स के अलावा अन्य निवेशक इसे 212.05 रुपये के भाव पर एक इक्विटी शेयर में बदल सकेंगे। अब इस प्रस्ताव को लेकर शेयरधारकों की मंजूरी लेनी है। इस वजह से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 18 जनवरी 2023 को एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें