स्पाइसजेट (SpiceJet) ग्राउंडेड किए जा चुके यानि कि उड़ान न भर रहे एयरक्राफ्ट्स में से 10 को अप्रैल 2025 के मध्य तक फिर से सर्विस में लाने वाली है। एयरलाइन ने 10 जनवरी को एक बयान में कहा कि इन एयरक्राफ्ट्स में 4 बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट शामिल होंगे और इससे स्पाइसजेट के फ्लीट में बढ़ोतरी होगी। अभी कंपनी के फ्लीट में 28 एयरक्राफ्ट हैं। इससे पहले स्पाइसजेट अक्टूबर 2024 से अपने फ्लीट में 10 एयरक्राफ्ट जोड़ चुकी है।
