Get App

Stock Market Fall: बाजार ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, अनुज सिंघल से जानें और कितना गिर सकता है निफ्टी

अनुज सिंघल ने कहा कि अब स्ट्रैटेजी आसान है अपने SL को नीचे लाते रहें। पिछले दिन के हाई को क्लोजिंग बेसिस पर SL बनाएं। कल का हाई 22,105 था। अब पोजीशनल शॉर्ट 22,105 के ऊपर बंद होने पर ही काटें। निफ्टी का कल का निचला स्तर 21,964 था। अगर बड़ा गैपडाउन हुआ तो शॉर्ट नहीं बनता।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 8:46 AM
Stock Market Fall: बाजार ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, अनुज सिंघल से जानें और कितना गिर सकता है निफ्टी
अनुज सिंघल ने कहा कि अब क्लोजिंग बेसिस पर पूरी इलेक्शन रैली हवा हुई। 21,884 से शुरू हुई निफ्टी की रैली 26,216 पर खत्म हुई थी ।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी ने 10 दिन लगातार नीचे बंद होने का रिकॉर्ड बनाया। इतिहास में इसके पहले निफ्टी 10 दिन लगातार नहीं गिरा था। इसके पहले 5 महीने गिरने का 28 साल का रिकॉर्ड टूटा था। FIIs भी लगातार रिकॉर्ड बिकवाली कर रहे हैं। बाजार में अब समय आ गया है थोड़ी हिम्मत दिखाने का। ट्रेडिंग साइड पर भले ही नजरिया रहे 'रैली में बिकवाली' का। लेकिन 3-5 साल का नजारिया हो तो निफ्टी ETF खरीदें। इसका मतलब ये नहीं है कि निफ्टी और नहीं गिर सकता। यह भी संभव है कि निफ्टी यहां से 21,000 भी चला जाए। और ट्रेडिंग का नजरिया अभी भी वही है बड़े ट्रेंड का सम्मान करें। लेकिन अब निफ्टी जिस वैल्युएशन पर है, निवेश बनता है।

निफ्टी: कहां तक गिर सकते हैं ?

अनुज सिंघल ने कहा कि अब क्लोजिंग बेसिस पर पूरी इलेक्शन रैली हवा हुई। 21,884 से शुरू हुई निफ्टी की रैली 26,216 पर खत्म हुई थी । क्लोजिंग बेसिस पर तकरीबन पूरी तेजी गवां चुके हैं। इलेक्शन के दिन का निचला स्तर 21,281 पर था। अक्टूबर 2023 में 18,850 से बड़ी रैली की शुरुआत हुई थी। वो तेजी भी अब करीब 56% रीट्रेस हो चुकी है। अगर वो रैली भी 66% रीट्रेस हुई तो 21,200 तक की जगह बनेगी। अगर शिखर से 20% करेक्शन हुआ तो वो भी 21,000 पर बैठेगा । 21,000 पर निफ्टी का फॉरवर्ड PE करीब 17.5x होगा।

अनुज सिंघल ने कहा कि इसका मतलब है कि 21,000-22,000 के बीच प्राइज डैमेज शायद खत्म हो। अब जरूरी नहीं है कि हम 21,000 तक जाएं ही । ये भी जरूरी नहीं है कि हम 21,000 पर भी रुक जाएं। लेकिन प्वाइंट ये है कि 21,000-22,000 निवेशकों के लिए सुनहरा मौका होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें