Get App

Varun Beverages Share Price: दो हिस्से में टूटने पर बढ़ी खरीदारी, 4% से अधिक उछल गए शेयर

Varun Beverages Share Price: वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर आज स्टॉक स्प्लिट के बाद 4 फीसदी से अधिक उछल गए। अब इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये पर आ गई और नई फेस वैल्यू पर पहले दिन इसके शेयरों में तेज उछाल रही। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई। जानिए ब्रोकरेज का कंपनी की ग्रोथ को लेकर क्या रुझान है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 3:39 PM
Varun Beverages Share Price: दो हिस्से में टूटने पर बढ़ी खरीदारी, 4% से अधिक उछल गए शेयर
Varun Beverage अमेरिका के बाहर पेप्सिको की दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी है। मार्च तिमाही में बात करें तो इसका कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 68.8 फीसदी उछलकर 429.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Varun Beverages Share Price: वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर आज स्टॉक स्प्लिट के बाद 4 फीसदी से अधिक उछल गए। अब इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये पर आ गई और नई फेस वैल्यू पर पहले दिन इसके शेयर बीएसई पर 4.31 फीसदी उछलकर 862.90 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई और दिन के आखिरी में एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वरुण बेवरेजेज के शेयर 2.57 फीसदी के उछाल के साथ 828 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी के बोर्ड ने 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट के लिए पिछले महीने 2 मई को मंजूरी दी थी जिसके 15 जून के रिकॉर्ड डेट का ऐलान 6 जून को कंपनी ने किया। स्टॉक स्प्लिट होने पर शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और स्प्लिट रेश्यो के अनुपात में भाव नीचे आते हैं तो यह छोटे निवेशकों की पहुंच में भी हो जाता है।

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड लेवल पर, Sensex-Nifty की चाल पर एक्सपर्ट्स का ये है रुझान

रिटर्न के मामले में शानदार है Varun Beverage

सब समाचार

+ और भी पढ़ें