Share Market Update: कई बड़ी कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहने के चलते सोमवार 24 जुलाई को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स जहां 305 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 19,650 के पास बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट FMCG, एनर्जी, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिलि। वहीं दूसरी ओर यूटिलिटीज और कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी का रुख रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट बंद हुए। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 21,000 करोड़ रुपये डूब गए।