Get App

Stock market : निफ्टी में टिकाऊ तेजी के लिए इसका 25000 के ऊपर बंद होना जरूरी, इन दो 2 स्टॉक्स में अभी निवेश करने से बचें : हेज्ड के राहुल घोष

Stock market : कुल मिलाकर,डेली और वीकली टाइम फ्रेम का रुझान निफ्टी के साइडवेज बैंड में बना हुआ है। हेज्ड के राहुल घोष ने कहा कि जहां तक ​​निफ्टी का सवाल है, इसकी दिशा साफ नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 12:13 PM
Stock market : निफ्टी में टिकाऊ तेजी के लिए इसका 25000 के ऊपर बंद होना जरूरी, इन दो 2 स्टॉक्स में अभी निवेश करने से बचें : हेज्ड के राहुल घोष
राहुल घोष ने कहा कि सम्मान कैपिटल और नेटवेब टेक्नोलॉजीज़ के शेयर हाल के दिनों की ज़बरदस्त तेज़ी के बाद ओवरबॉट लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान कैपिटल के शेयरों में दांव लगाने के लिए 150-155 रुपये के स्तर तक गिरावट का इंतज़ार करना चाहिए

Market trend : ओक्टेनोम टेक एंड हेज्ड के फाउंडर और सीईओ राहुल घोष ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि बुधवार की तेजी इस बात का पर्याप्त सबूत नहीं है कि बाजार में नए सिरे से तेजी की शुरुआत हो सकती है और निफ्टी जून के हाई को पार कर सकता है। उनके मुताबिक निफ्टी की दिशा साफ नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर यह तेजी जारी रखनी है तो निफ्टी का 25,000 के ऊपर बंद होना जरूरी है।

सम्मान कैपिटल और नेटवेब टेक्नोलॉजीज़ के शेयर ओवरबॉट वर्तमान भाव पर न खरीदें

राहुल घोष ने कहा कि सम्मान कैपिटल और नेटवेब टेक्नोलॉजीज़ के शेयर हाल के दिनों की ज़बरदस्त तेज़ी के बाद ओवरबॉट लग रहे हैं। उन्होंने कहा, "सम्मान कैपिटल के शेयरों में दांव लगाने के लिए 150-155 रुपये के स्तर तक गिरावट का इंतज़ार करना चाहिए।"

सम्मान कैपिटल ने हाल ही में एक इनवर्स हेड-एंड-शोल्डर पैटर्न को तोड़ा है, जिसके लक्ष्य पहले ही हासिल किए जा चुके हैं। तिमाही जैसे बड़े टाइम फ्रेम में यह शेयर कई बुलिश और लोअर विक कैंडल्स के साथ एक बेस बनाने के संकेत दे रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें