Market trend : ओक्टेनोम टेक एंड हेज्ड के फाउंडर और सीईओ राहुल घोष ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि बुधवार की तेजी इस बात का पर्याप्त सबूत नहीं है कि बाजार में नए सिरे से तेजी की शुरुआत हो सकती है और निफ्टी जून के हाई को पार कर सकता है। उनके मुताबिक निफ्टी की दिशा साफ नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर यह तेजी जारी रखनी है तो निफ्टी का 25,000 के ऊपर बंद होना जरूरी है।