Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 22 अप्रैल को लगातार छठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रही। सेंसेक्स जहां 187 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,150 के पार पहुंच गया। छोटे और मझोले शेयरों में तो और भी तेज उछाल देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 1.39 लाख करोड़ बढ़ गई। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। RBI की नई लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) गाइडलाइंस से बैंकिंग सेक्टर को लेकर एनालिस्ट्स पॉजिटिव दिखे। UBS की एक रिपोर्ट के बाद FMCG शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।