Sensex-Nifty Closes Red: इस साल 2024 के आखिरी दिन आज घरेलू मार्केट में अच्छी-खासी वोलैटिलिटी दिखी। आईटी शेयरों के दबाव में मार्केट रेड जोन में रहा लेकिन फार्मा, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों के दम पर एक बार तो सेंसेक्स इंट्रा-डे के निचले स्तर से 600 प्वाइंट्स से अधिक रिकवर होकर ग्रीन जोन में पहुंच गया था। हालांकि यह रिकवरी कायम नहीं रह सकी और यह फिसल गया। ब्रोडर लेवल पर बात करें तो स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी के चलते इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स के रेड जोन में होने के बावजूद ओवरऑल निवेशकों की दौलत बढ़ी है।
