Get App

Sensex-Nifty Closes Red: मार्केट लाल, फिर भी साल के आखिरी दिन निवेशकों ने कमाए ₹63 हजार करोड़

Sensex-Nifty Closes Red: इस साल 2024 के आखिरी दिन आज घरेलू मार्केट में अच्छी-खासी वोलैटिलिटी दिखी। आईटी शेयरों के दबाव में मार्केट रेड जोन में रहा लेकिन फार्मा, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों के दम पर एक बार तो सेंसेक्स इंट्रा-डे के निचले स्तर से 600 प्वाइंट्स से अधिक रिकवर होकर ग्रीन जोन में पहुंच गया था। हालांकि यह रिकवरी कायम नहीं रह सकी और यह फिसल गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 4:12 PM
Sensex-Nifty Closes Red: मार्केट लाल, फिर भी साल के आखिरी दिन निवेशकों ने कमाए ₹63 हजार करोड़
दिन के आखिरी में सेंसेक्स 109.12 प्वाइंट्स यानी 0.14% फीसदी की गिरावट के साथ 78,139.01 और निफ्टी 0.10 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,644.80 पर बंद हुआ है।

Sensex-Nifty Closes Red: इस साल 2024 के आखिरी दिन आज घरेलू मार्केट में अच्छी-खासी वोलैटिलिटी दिखी। आईटी शेयरों के दबाव में मार्केट रेड जोन में रहा लेकिन फार्मा, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों के दम पर एक बार तो सेंसेक्स इंट्रा-डे के निचले स्तर से 600 प्वाइंट्स से अधिक रिकवर होकर ग्रीन जोन में पहुंच गया था। हालांकि यह रिकवरी कायम नहीं रह सकी और यह फिसल गया। ब्रोडर लेवल पर बात करें तो स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी के चलते इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स के रेड जोन में होने के बावजूद ओवरऑल निवेशकों की दौलत बढ़ी है।

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 63.6 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की दौलत 63.6 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 109.12 प्वाइंट्स यानी 0.14% फीसदी की गिरावट के साथ 78,139.01 और निफ्टी 0.10 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,644.80 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी आईटी 1 फीसदी से अधिक टूटा है जबकि ऑयल एंड गैस का निफ्टी इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ है।

निवेशकों की दौलत में 63.6 हजार करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 30 दिसंबर 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,41,35,836.51 करोड़ रुपये था। आज यानी 31 दिसंबर 2024 को उठा-पटक के साथ दिन के आखिरी में उछलकर यह 4,41,99,451.89 करोड़ रुपये पर पहुंचा गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 63,615.38 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें