Stock Tips: घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने तीन शेयरों को फटाफट बेचने की सलाह दी है। इसमें से एक शेयर दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल हैं तो एक शेयर एमेजॉन (Amazon) के पोर्टफोलियो में शुमार है। ब्रोकरेज फर्म ने जिन शेयरों-शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop), मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) और क्लीन साइंस एंड टेक (Clean Science & Tech) को बेचने की सलाह दी है, वे मौजूदा लेवल से करीब 30 फीसदी तक टूट सकते हैं। इसमें सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से मेट्रो ब्रांड्स में रेखा झुनझुनवाला की 14.4 फीसदी और एमेजॉनडॉटकॉम एनवी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स की 4 फीसदी हिस्सेदारी है।