Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 30 जनवरी को सपाट नोट पर खुले हैं। गिफ्ट-निफ्टी सुस्त चाल के साथ 23,146 के आसपास कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने 29 जनवरी को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रखी और निफ्टी 23,150 से ऊपर चढ़ गया। कल FMCG को छोड़कर सभी सेक्टरों और ब्रॉडर इंडेक्सों में खरीदारी देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दरों पर निर्णय से पहले मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर कल तेजी आई थी।
