Share Market Today: ग्लोबल सेंटीमेंट में सुधार, शॉर्ट करवरिंग और पिटे हुए स्टॉक्स में वैल्यू बाइंग के दम पर भारतीय शेयर बाजार दो हफ्तों की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। 24 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान बाजार ने 2.6 फीसदी की मजबूती दर्ज की। सेंसेक्स 1,368 अंक मजबूत होकर 52,728 पर, वहीं निफ्टी 406 अंक बढ़कर 15,699 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार को ऑटो, बैंक, फाइनेंसियल सर्विसेज, आईटी और फार्मा सेक्टर से सपोर्ट मिला।