Get App

Dalal Street: इस हफ्ते ये 10 फैक्टर शेयर बाजार के लिए रहेंगे अहम, डाल लीजिए एक नजर

30 जून को भारत के मई के फिस्कल डेफिसिट और इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट के आंकड़े जारी होंगे, वहीं एक दिन के बाद जून के लिए एसएंडपी ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डाटा जारी होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2022 पर 12:26 AM
Dalal Street: इस हफ्ते ये 10 फैक्टर शेयर बाजार के लिए रहेंगे अहम, डाल लीजिए एक नजर
जून के डेरिवेटिव कांट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के चलते अगले हफ्ते भारी उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है

Share Market Today: ग्लोबल सेंटीमेंट में सुधार, शॉर्ट करवरिंग और पिटे हुए स्टॉक्स में वैल्यू बाइंग के दम पर भारतीय शेयर बाजार दो हफ्तों की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। 24 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान बाजार ने 2.6 फीसदी की मजबूती दर्ज की। सेंसेक्स 1,368 अंक मजबूत होकर 52,728 पर, वहीं निफ्टी 406 अंक बढ़कर 15,699 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार को ऑटो, बैंक, फाइनेंसियल सर्विसेज, आईटी और फार्मा सेक्टर से सपोर्ट मिला।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी-रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा, जून के डेरिवेटिव कांट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के चलते अगले हफ्ते भारी उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है। वैश्विक बाजारों विशेषकर अमेरिका के प्रदर्शन के साथ, क्रूड की कीमतों, मानसून आदि का भी बाजार पर असर दिखेगा।

अगले हफ्ते इन 10 फैक्टर्स का बाजार पर असर दिख सकता है :

वाहन बिक्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें