Get App

Stock Markets: आज 11 अप्रैल को दहाड़ेगा शेयर बाजार? इन 4 वजहों से सेंसेक्स 2000 अंक जा सकता है ऊपर

भारतीय शेयर बाजारों में कल यानी शुक्रवार 11 अप्रैल को बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी से करीब 3% तक की रैली का संकेत दे रहा है। ग्लोबल मार्केट्स से कुछ भी ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है। इस घोषणा ग्लोबल मार्केट्स में आज 10 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। हालांकि भारतीय शेयर बाजार आज 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बंद हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 11:51 PM
Stock Markets: आज 11 अप्रैल को दहाड़ेगा शेयर बाजार? इन 4 वजहों से सेंसेक्स 2000 अंक जा सकता है ऊपर
Stock Market: गुरुवार को GIFT Nifty में पिछले बंद के मुकाबले 700 अंकों की तेजी आई

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार, 11 अप्रैल को बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी से करीब 3% तक की रैली का संकेत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों पर टैरिफ की हाई रेट को 90 दिनों के लिए रोक दिया है। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा। इस घोषणा से ग्लोबल मार्केट्स में 10 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बंद रहे।

ट्रंप के ऐलानों के बाद GIFT Nifty में भी 700 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। ऐसे में शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार खुलने पर, उसमें भी जबरदस्त शुरुआत की संभावना जताई जा रही है।

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी में राहत का असर

टैरिफ को लेकर कई दिनों तक चली उथलपुथल से शेयर बाजारों में खरबों डॉलर का नुकसान हुआ और अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड और डॉलर में भी गिरावट आई। इसके बाद ट्रंप ने बुधवार को अचानक टैरिफ में 90 दिनों की राहत देकर सभी को चौंका दिया। हालांकि, यह राहत चीन को छोड़कर बाकी देशों के लिए है। चीन से आयात पर टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें