Stock Markets: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार, 11 अप्रैल को बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी से करीब 3% तक की रैली का संकेत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों पर टैरिफ की हाई रेट को 90 दिनों के लिए रोक दिया है। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा। इस घोषणा से ग्लोबल मार्केट्स में 10 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बंद रहे।