Get App

Tata Group Stocks: 10 हिस्सों में टूटेगा यह टाटा शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?

Tata Group Stocks: यह टाटा कंपनी पहली बार अपने शेयरों को तोड़ने जा रही है। आज इसके बोर्ड ने जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ एक शेयर को दस हिस्सों में तोड़ने की मंजूरी दे दी। चेक करें कि क्या यह टाटा स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और इसके लिए जून तिमाही कैसी रही?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 4:02 PM
Tata Group Stocks: 10 हिस्सों में टूटेगा यह टाटा शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?
Tata Investment Stock Split: टाटा ग्रुप की टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Ltd) के शेयरों में आज खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा।

Tata Investment Stock Split: टाटा ग्रुप की टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Ltd) के शेयरों में आज खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक में आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट पर भी विचार हुआ और इसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। पहली बार टाटा इंवेस्टमेंट के बोर्ड ने स्प्लिट को मंजूरी दी है। शेयरों के चाल की बात करें तो आज बीएसई पर यह 3.06% की बढ़त के साथ ₹6986.00 के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.58% उछलकर ₹7156.55 तक पहुंच गया था।

किस रेश्यो में टूटेंगे Tata Investment के शेयर?

जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ टाटा इंवेस्टमेंट के स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान हुआ है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर ₹1 की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ने की मंजूरी दी है। टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर पहली बार स्प्लिट होंगे और कंपनी ने कभी बोनस शेयर नहीं जारी किए हैं। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी अपने मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज और ऑर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में संबंधित कैपिटल क्लॉज में बदलाव करेगी। इन बदलावों पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी भी लेनी होगी। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं हुआ है और कंपनी का कहना है कि शेयरहोल्डर्स से जरूरी मंजूरी लेने के बाद इसका ऐलान किया जाएगा।

कैसी रही जून तिमाही?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें