Tata Investment Stock Split: टाटा ग्रुप की टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Ltd) के शेयरों में आज खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक में आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट पर भी विचार हुआ और इसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। पहली बार टाटा इंवेस्टमेंट के बोर्ड ने स्प्लिट को मंजूरी दी है। शेयरों के चाल की बात करें तो आज बीएसई पर यह 3.06% की बढ़त के साथ ₹6986.00 के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.58% उछलकर ₹7156.55 तक पहुंच गया था।