Get App

Short Term Stock Tips: इस NBFC में शॉर्ट टर्म में ही मिल जाएगा बंपर रिटर्न, एक्सपर्ट ने यह टारगेट प्राइस किया फिक्स

Short Term Stock Tips: बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज एक फीसदी से अधिक गिरावट है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का भरोसा इस पर बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2022 पर 1:21 PM
Short Term Stock Tips: इस NBFC में शॉर्ट टर्म में ही मिल जाएगा बंपर रिटर्न, एक्सपर्ट ने यह टारगेट प्राइस किया फिक्स
बजाज फाइनेंस के शेयर निवेशकों के लिए लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुए हैं।

Short Term Stock Tips: दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज 7 अक्टूबर को एक फीसदी से अधिक गिरावट का रूझान दिख रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का भरोसा इस पर बना हुआ है। दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस के मुताबिक शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में निवेश पर शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है।

एडलवाइस के एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश के लिए 7850 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 7.30 फीसदी अपसाइड है। बीएसई पर इसका मौजूदा भाव 7313 रुपये (Bajaj Finance Share Price) है।

Crypto Market को एक और तगड़ा झटका, 824 करोड़ के Binance Coin चोरी

क्यों दिख रहा है Bajaj Finance में दम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें