Trading Tips: 26 जुलाई को खत्म हुआ सप्ताह काफी हद तक केंद्रीय बजट 2024 से प्रभावित रहा। बजट ने निवेशकों के बीच कुछ निराशा पैदा की, इसलिए निफ्टी करेक्शन के साथ 24,000 की ओर गया। आनंद राठी में सीनियर मैनेजर-इक्विटी रिसर्च जिगर एस पटेल का कहना है कि 25 जुलाई तक, FII का लॉन्ग-टू-शॉर्ट रेशियो घटकर 57 प्रतिशत हो गया। शुक्रवार, 26 जुलाई तक बाजार की धारणा नाटकीय रूप से पलट गई और बुलिश इनवेस्टर्स ने सूचकांक को 24,861 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा दिया। इसके चलते सप्ताह के खत्म होने तक निफ्टी में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।