Get App

Paytm Share Price: तेजी के बाद ब्रोकरेज ने घटा दी रेटिंग, पेटीएम में निवेश के लिए अब ये है टारगेट

Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयर आज दो फीसदी से अधिक उछल गए। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 2.31 फीसदी मजबूत होकार 858 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वॉयरी (Macquarie) के एनालिस्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह नीचे आ सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 27, 2023 पर 3:01 PM
Paytm Share Price: तेजी के बाद ब्रोकरेज ने घटा दी रेटिंग,  पेटीएम में निवेश के लिए अब ये है टारगेट
मैक्वॉयरी ने Paytm की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। हालांकि ने हाई मार्जिन सेगमेंट में अवसरों की भरमार के चलते बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने इसका टारगेट प्राइस 19 फीसदी बढ़ा दिया है।

Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयर आज दो फीसदी से अधिक उछल गए। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 2.31 फीसदी मजबूत होकार 858 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वॉयरी (Macquarie) के एनालिस्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह नीचे आ सकता है। मैक्वॉयरी के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने इसकी आउटपरफॉर्म की रेटिंग को घटाकर नेचुरल कर दिया है और टारगेट प्राइस 800 रुपये पर फिक्स किया है। यह टारगेट मौजूदा लेवल से 6 फीसदी से भी ज्यादा नीचे है।

इसके शेयर अभी बीएसई पर 1.93 फीसदी की मजबूती के साथ 854.80 रुपये (Paytm Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। कुछ दिन पहले 19 जून 2023 को यह एक साल के हाई 915 रुपये पर पहुंच गया था। इस वित्त वर्ष यह 34 फीसदी से अधिक और इस साल 61 फीसदी मजबूत हुआ है।

ब्रोकरेज ने क्यों डाउन की रेटिंग

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट मुताबिक पिछले 19 महीने में मैक्वॉयरी ने पेटीएम को एक बार आउटपरफॉर्म और एक बार अंडरपरफॉर्म रेटिंग दिया है। अब शेयरों के मजबूत आउटपरफॉमेंस के बाद ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को गिराकर नेचुरल कर दिया है। इसके मुताबिक कुछ महीने के खराब प्रदर्शन के चलते लेंडर्स अपनी क्रेडिट लाइन वापस ले सकते हैं जिससे इसकी ग्रोथ पर काफी असर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें