Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयर आज दो फीसदी से अधिक उछल गए। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 2.31 फीसदी मजबूत होकार 858 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वॉयरी (Macquarie) के एनालिस्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह नीचे आ सकता है। मैक्वॉयरी के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने इसकी आउटपरफॉर्म की रेटिंग को घटाकर नेचुरल कर दिया है और टारगेट प्राइस 800 रुपये पर फिक्स किया है। यह टारगेट मौजूदा लेवल से 6 फीसदी से भी ज्यादा नीचे है।
