Get App

Stocks To Watch: मंगलवार को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद 11 कंपनियों ने तिमाही नतीजे, टैक्स राहत और ऑडिट अपडेट्स जारी किए। इन कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को बाजार खुलने पर एक्शन दिख सकता है। इससे निवेशकों को कमाई का मौका मिल सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 05, 2025 पर 11:07 PM
Stocks To Watch: मंगलवार को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Coforge Ltd का प्रॉफिट 21% बढ़कर 261.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 3409 करोड़ रुपये हो गया है।

Stocks To Watch: सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद 11 कंपनियों से जुड़ी कुछ बड़ी खबरें आई हैं। इससे मंगलवार को इन कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती हैं। कुछ कंपनियों ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, तो कुछ को मिले हैं टैक्स में राहत या ऑडिट से क्लीन चिट। ऐसे में निवेशकों की नजर इन शेयरों पर रहेगी:

1. Indian Hotels Company

टाटा ग्रुप की इस होटल कंपनी का मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में मुनाफा 25% बढ़कर 522.3 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आय 27.3% बढ़कर 2,425 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी ने 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है। सोमवार को शेयर हल्की गिरावट के साथ 798.80 रुपये पर बंद हुआ।

2. IEX (Indian Energy Exchange)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें