Sun Pharma के खिलाफ एक अमेरिकी कोर्ट का फैसला आने के बावजूद दो ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की अपनी सलाह बनाए रखी है। अमेरिकी कोर्ट का यह फैसला Deuruxolitinib के पेटेंट से जुड़े एक विवाद में आया है। HSBC ने सन फार्मा के शेयरों को खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,275 रुपये कर दिया है। यह पहले के टारगेट प्राइस से 13.5 फीसदी ज्यादा है। Nomura ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,313 रुपये कर दिया है। पहले उसने शेयर का टारगेट प्राइस 1,138 रुपये दिया था। एनालिस्ट्स को प्रमुख स्पेशियलिटी ब्रांड्स (Ilumya, Winlevi और Cequa) में सन फार्मा के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इससे कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट बढ़ेगी।