सन फार्मा के शेयर 1 अगस्त को 5 फीसदी क्रैश कर गए। कंपनी ने 31 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। इस दौरान इसका एक्सेप्शनल आइटम्स और टैक्स से पहले कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 16.6 फीसदी बढ़कर 3,991 करोड़ रुपये रहा। लेकिन, कुछ एसेट्स के इम्पेयरमेंट और एक कानूनी मसले के निपटारे पर कंपनी को वन-टाइम 818 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ा। इस वजह से प्रॉफिट साल दर साल आधार पर करीब 20 फीसदी गिर गया।