Get App

Sun Pharma Stocks: जून तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक 5% फिसला, शेयर खरीदें, बेचें या अपने पास बनाए रखें?

Sun Pharma Stocks: ब्रोकरेज फर्मों की राय सन फार्मा के शेयरों के बारे में अलग-अलग है। कंपनी ने 31 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी का प्रॉफिट पहली तिमाही में 20 फीसदी गिरा है। 1 अगस्त को कंपनी के शेयरों पर इसका असर पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 2:13 PM
Sun Pharma Stocks: जून तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक 5% फिसला, शेयर खरीदें, बेचें या अपने पास बनाए रखें?
1 अगस्त को सन फार्मा के शेयरों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 17 फार्मा कंपनियों को लिखी गई चिट्ठी का भी असर पड़ा।

सन फार्मा के शेयर 1 अगस्त को 5 फीसदी क्रैश कर गए। कंपनी ने 31 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। इस दौरान इसका एक्सेप्शनल आइटम्स और टैक्स से पहले कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 16.6 फीसदी बढ़कर 3,991 करोड़ रुपये रहा। लेकिन, कुछ एसेट्स के इम्पेयरमेंट और एक कानूनी मसले के निपटारे पर कंपनी को वन-टाइम 818 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ा। इस वजह से प्रॉफिट साल दर साल आधार पर करीब 20 फीसदी गिर गया।

इनवेस्टेक ने स्टॉक की रेटिंग घटाई

Sun Pharma का शेयर 1 अगस्त को 1:30 बजे एनएसई में 5.07 फीसदी गिरकर 1,620 रुपये पर चल रहा था। सन फार्मा इंडिया की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है। ब्रोकरेज फर्मों की राय सन फार्मा के शेयरों के बारे में अलग-अलग है। Investec ने सन फार्मा के शेयरों की रेटिंग घटाई है। उसने इस स्टॉक को बेचने की सलाह दी है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अगली तीन तिमाहियों में सन फार्मा की अर्निंग्स कमजोर रह सकती है।

चॉयस इक्विटी की निवेश बढ़ाने की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें