Get App

Suzlon Energy Share Price: थम गई पांच दिनों की गिरावट, 5% उछलकर शेयर अपर सर्किट पर, चार्ट पर अब ऐसी है सेहत

Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज फिर रौनक लौटी। इससे पहले लगातार पांच दिनों में बिकवाली के दबाव में यह 22 फीसदी टूट गया था लेकिन अब आज खरीदार लौटे तो उछलकर यह अपर सर्किट पर चला गया। जानिए कि चार्ट पर अब कैसी सेहत है और ब्रोकरेजेज का क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 4:23 PM
Suzlon Energy Share Price: थम गई पांच दिनों की गिरावट, 5% उछलकर शेयर अपर सर्किट पर, चार्ट पर अब ऐसी है सेहत
Suzlon के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही शानदार रही। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 48 फीसदी उछलकर 2103 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Suzlon Energy Share Price: लगातार पांच कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हरियाली लौटी है। पांच दिनों में यह 22 फीसदी टूटा था और आज यह 5 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया। आज BSE पर यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 56.78 रुपये के भाव पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है। हालांकि अभी भी एक साल के रिकॉर्ड हाई से यह 34 फीसदी डाउनसाइड है। 12 सितंबर 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 86.04 रुपये के भाव पर था और पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 33.83 रुपये के भाव पर था।

पांच दिनों की गिरावट पर ओवरसोल्ड जोन में आ गया था सुजलॉन

टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो पांच दिनों की बिकवाली के चलते सुजलॉन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) बुधवार को 23 पर आ गया था ओवरसोल्ड का संकेत है। आरएसआई के 30 के नीचे जाने का मतलब कि स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में आ गया है। इस साल जुलाई के आखिरी में यह 86 के लेवल पर पहुंच गया था जो ओवरबॉट होने का संकेत है। अब गुरुवार को शेयरों में तेजी आई तो है लेकिन अब भी 29 के आरएसआई के हिसाब से ओवरसोल्ड जोन में है।

Suzlon पर ब्रोकरेजेज का क्या है रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें