Suzlon Energy Share Price: लगातार पांच कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हरियाली लौटी है। पांच दिनों में यह 22 फीसदी टूटा था और आज यह 5 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया। आज BSE पर यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 56.78 रुपये के भाव पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है। हालांकि अभी भी एक साल के रिकॉर्ड हाई से यह 34 फीसदी डाउनसाइड है। 12 सितंबर 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 86.04 रुपये के भाव पर था और पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 33.83 रुपये के भाव पर था।
