Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 50 रुपये के ऊपर खुले। इसके शेयरों में यह तेजी एक ब्लॉक डील के चलते आई। इस ब्लॉक डील के बाद शेयर आज 5 फीसदी के अपर सर्किट 51.34 रुपये पर खुले ही। कुछ निवेशकों ने इस तेजी का फायदा उठाया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अभी भी यह 50 रुपये के पार लेवल पर बना हुआ है। आज BSE पर यह 3.31 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 50.52 रुपये पर बंद हुआ है।
