Get App

Suzlon Shares: सुजलॉन के शेयर ₹50 के पार, अभी और कितना ऊपर चढ़ेगा भाव

Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 50 रुपये के ऊपर खुले। इसके शेयरों में यह तेजी एक ब्लॉक डील के चलते आई। इस ब्लॉक डील के बाद शेयर आज 5 फीसदी के अपर सर्किट पर खुले ही। जानिए इसके शेयरों में अभी और कितनी तेजी की गुंजाइश है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 8:46 PM
Suzlon Shares: सुजलॉन के शेयर ₹50 के पार, अभी और कितना ऊपर चढ़ेगा भाव
Suzlon Energy के शेयर इस साल अब तक 33 फीसदी उछल चुके हैं। अगर इसकी तेजी बरकरार रहती है तो यह लगातार पांचवां साल होगा, जब इसके शेयर पॉजिटिव जोन में बंद होंगे।

Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 50 रुपये के ऊपर खुले। इसके शेयरों में यह तेजी एक ब्लॉक डील के चलते आई। इस ब्लॉक डील के बाद शेयर आज 5 फीसदी के अपर सर्किट 51.34 रुपये पर खुले ही। कुछ निवेशकों ने इस तेजी का फायदा उठाया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अभी भी यह 50 रुपये के पार लेवल पर बना हुआ है। आज BSE पर यह 3.31 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 50.52 रुपये पर बंद हुआ है।

एक्सचेंजों पर मौजूदा डेटा के मुताबिक सुजलॉन एनर्जी के 3.7 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। यह कंपनी की 0.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की वैल्यू करीब 179 करोड़ रुपये है। हालांकि शेयरों को किसने खरीदा और किसने बेचा, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

Suzlon को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान

पिछले एक साल में सुजलॉन के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 23 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तक 13.28 रुपये पर था। इस लेवल से एक साल से भी कम समय में यह 293 फीसदी उछलकर इस महीने की शुरुआत में 4 जून 2024 को 52.19 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले सभी एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस ICICI सिक्योरिटीज ने दिया है जो 60 रुपये पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें