Get App

8 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Suzlon Energy का शेयर, 2023 में अबतक 150% दिया रिटर्न

Suzlon Energy Shares: पवन चक्की बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 5 प्रतिशत की अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छूकर 27.05 रुपये के भाव बंद हुए। इसके साथ ही यह शेयर लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह 5 अगस्त 2015 के बाद का स्टॉक का उच्चतम स्तर है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 12:31 PM
8 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Suzlon Energy का शेयर, 2023 में अबतक 150% दिया रिटर्न
Suzlon energy पिछले 12 महीने में करीब 242 फीसदी चढ़ चुका है

Suzlon Energy Shares: पवन चक्की बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 5 प्रतिशत की अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छूकर 27.05 रुपये के भाव बंद हुए। इसके साथ ही यह शेयर लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह 5 अगस्त 2015 के बाद का स्टॉक का उच्चतम स्तर है। मंगलवार की उछाल के साथ, यह स्टॉक 2023 में अबतक करीब 150 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। वहीं पिछले 12 महीने में यह स्टॉक करीब 242 फीसदी चढ़ चुका है।

पिछले हफ्ते दिलीप सांघवी और उनके एसोसिएट्स ने सुजलॉन एनर्जी के साथ किए अपने शेयरहोल्डिंग एग्रीमेंट को खत्म करने का फैसला किया था, जिसके बाद से यह स्टॉक फोकस में है। हालांकि, कंपनी ने साफ किया था इस समझौते की समाप्ति से उसके कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Multibagger Stock : 10 साल में 9280% चढ़ गया स्टॉक, बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है कंपनी

दिलीप सांघवी ने इस मौके पर अलग से जारी एक बयान में कहा था कि उन्होंने भले ही कंपनी के साथ अपना शेयरहोल्डिंग एग्रीमेंट औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है, लेकिन वह और उनकी कंपनियां आगे भी इसमें अपना निवेश बनाए रखेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें