Swiggy Listing made Crorepati: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयर आज 8% प्रीमियम पर लिस्ट होकर फिसल गए। हालांकि फिर इसने ताबड़तोड़ रिकवरी की और दिन के आखिरी में 390 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 19 फीसदी के प्रीमियम पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ स्विगी की लिस्टिंग पर इसके 70 पूर्व और मौजूदा एंप्लॉयीज को करोड़पति बन गए। हर एक एंप्लॉयीज की दौलत 1 मिलियन डॉलर यानी 8.5 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई और वे डॉलर मिलेनियर्स बन गए। वहीं कम से कम 500 एंप्लॉयीज की दौलत 1 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है। हुंडई मोटर के 27,870 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आईपीओ के बाद स्विगी का 11327 करोड़ रुपये का आईपीओ इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ था।
