Orange is the new black: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) की लिस्टिंग के मौके पर एक नया नजारा देखने को मिला और मार्केट 'ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक' का गवाह बना। आमतौर पर कोई कंपनी जब कंपनी जब लिस्ट होती है तो उसके समारोह पर कॉरपोरेट एग्जेक्यूटिव और इनवेस्टमेंट बैंकर्स ब्लैक और ब्लू सूट में दिखते हैं। हालांकि स्विगी के मामले में पूरा माहौल ही बदल गया। फाउंडर्स से लेकर डिलीवरी पार्टनर्स और स्विगी के एंप्लॉयीज और यहां तक कि इनवेस्टमेंट बैंकर्स ने भी कंपनी की थीम से ऑरेंज जैकेट ही पहनी। इस मौके पर कंपनी के फाउंडर्स के साथ-साथ डिलीवरी पार्टनर्स ने भी स्विगी के साथ अपने अनुभव को साझा किया।
