Swiggy Outlook: फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में आज सुस्त मार्केट में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसकी कवरेज शुरू की तो शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला और यह 5 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 543.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.64 फीसदी उछलकर 567.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो इसके रिकॉर्ड हाई 576.95 रुपये से थोड़ा ही पीछे रहा। 5 दिसंबर को यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके 390 रुपये के शेयर 13 नवंबर को लिस्ट हुए थे।
