सेंसेक्स करीब 411 अंक और निफ्टी लगभग 125 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। मिडकैप में भेल, बैंक ऑफ इंडिया, वोडाफोन और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में बढ़त नजर आई। निफ्टी में आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, ग्रासिम और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में दीपक नाइट्राइट, आईईएक्स, एसआरएफ, आईओसी और इंडिया सीमेंट्स के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज NAV Investment के आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-