Get App

Bisleri ने भरी Tata Consumer के शेयरों में चाबी, 3% उछले भाव, समझें पूरा मामला

Tata Consumer Products Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एफएमसीजी इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में आज खरीदारी का जबरदस्त रूझान दिख रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 24, 2022 पर 2:13 PM
Bisleri ने भरी Tata Consumer के शेयरों में चाबी, 3% उछले भाव, समझें पूरा मामला
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अगर बिसलेरी को खरीदने में सफल होती है तो ब्रांडेड पानी के सेग्मेंट में यह और मजबूत होगी।

Tata Consumer Products Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एफएमसीजी इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में आज खरीदारी का जबरदस्त रूझान दिख रहा है। कुछ दिनों से इसके शेयर गिर रहे थे लेकिन बिसलेरी (Bisleri) के अधिग्रहण से जुड़ी खबर आते ही निवेशकों का रूझान बदला। इसके चलते टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में आज 24 नवंबर को करीब तीन फीसदी की उछाल के साथ 794 रुपये के भाव पर पहुंच गए। बता दें कि बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) के चेयरमैन रमेश जे चौहान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इसके लिए TATA और कुछ दूसरी कंपनियों से बातचीत चल रही है।

आज द इकॉनमिक टाइम्स ने खुलासा किया था कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 6000-7000 करोड़ रुपये में देश की सबसे बड़ी बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी बिस्लेरी का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। हालांकि अधिग्रहण के बाद भी सौदे के तहत मौजूदा मैनेजमेंट दो साल तक काम करता रहेगा।

Paytm: पहले साल में निवेशकों का पैसा डुबोने के मामले में पेटीएम दूसरे स्थान पर, चेक करें दुनिया भर की टॉप-5 लिस्ट

इस सौदे को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या है रूझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें