Tata Consumer Products Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एफएमसीजी इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में आज खरीदारी का जबरदस्त रूझान दिख रहा है। कुछ दिनों से इसके शेयर गिर रहे थे लेकिन बिसलेरी (Bisleri) के अधिग्रहण से जुड़ी खबर आते ही निवेशकों का रूझान बदला। इसके चलते टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में आज 24 नवंबर को करीब तीन फीसदी की उछाल के साथ 794 रुपये के भाव पर पहुंच गए। बता दें कि बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) के चेयरमैन रमेश जे चौहान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इसके लिए TATA और कुछ दूसरी कंपनियों से बातचीत चल रही है।