Tata Invest Shares: एक और टाटा कंपनी टाटा कैपिटल के लिस्टिंग की तैयारियों पर टाटा इंवेस्ट के शेयर आज इंट्रा-डे में 13 फीसदी से अधिक उछल गए। मनीकंट्रोल को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक टाटा कैपिटल 15 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसके लिए कुछ एडवाइजर्स भी चुन लिए गए हैं। इसके चलते टाटा इंवेस्ट के शेयर रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी शेयर काफी मजबूत हैं। आज बीएसई पर यह 4.09 फीसदी की बढ़त के साथ 6798.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.40 फीसदी के उछाल के साथ 7407.00 रुपये के भाव पर पहुंचा था।