Tata Motors DVR के शेयर की कीमतों में 26 जुलाई को 13 फीसदी से ज्यादा उछाल आया। टाटा मोटर्स के बोर्ड ने 25 जुलाई को डिफरेंशियल वेटिंग राइट्स (DVRs) शेयरों को कैंसिल करने के प्रस्ताव को एप्रूव कर दिया था। बोर्ड ने इसकी जगह आर्डिनरी शेयर देने का फैसला किया है। इस स्कीम के तहत कंपनी प्रत्येक 10 DVR के बदले 7 आर्डिनरी शेयर देगी। इनमें से हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। लास्ट क्लोजिंग प्राइस (7 आर्डिनरी शेयरों के लिए 4,476 रुपये और 10 DVRs के लिए 3,800 रुपये) के हिसाब से यह स्प्रेड 20 फीसदी डीवीआर के पक्ष में दिखाई देता है।