Get App

Tata Motors DVRs : आर्डिनरी शेयरों में बदलने के प्लान से डीवीआर की कीमतों में उछाल, लेकिन प्रीमियम घटा

टाटा मोटर्स के बोर्ड ने 25 जुलाई को डिफरेंशियल वेटिंग राइट्स (DVRs) शेयरों को कैंसिल करने के प्रस्ताव को एप्रूव कर दिया था। बोर्ड ने इसकी जगह आर्डिनरी शेयर देने का फैसला किया है। इस स्कीम के तहत कंपनी प्रत्येक 10 DVR के बदले 7 आर्डिनरी शेयर देगी। इनमें से हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 12:08 PM
Tata Motors DVRs : आर्डिनरी शेयरों में बदलने के प्लान से डीवीआर की कीमतों में उछाल, लेकिन प्रीमियम घटा
डीवीआर स्टॉक पर वोटिंग राइट्स आर्डिनरी शेयरों के मुकाबले 10 फीसदी होता है। लेकिन, इन्हें 5 फीसदी ज्यादा डिविडेंड पाने का अधिकार होता है।

Tata Motors DVR के शेयर की कीमतों में 26 जुलाई को 13 फीसदी से ज्यादा उछाल आया। टाटा मोटर्स के बोर्ड ने 25 जुलाई को डिफरेंशियल वेटिंग राइट्स (DVRs) शेयरों को कैंसिल करने के प्रस्ताव को एप्रूव कर दिया था। बोर्ड ने इसकी जगह आर्डिनरी शेयर देने का फैसला किया है। इस स्कीम के तहत कंपनी प्रत्येक 10 DVR के बदले 7 आर्डिनरी शेयर देगी। इनमें से हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। लास्ट क्लोजिंग प्राइस (7 आर्डिनरी शेयरों के लिए 4,476 रुपये और 10 DVRs के लिए 3,800 रुपये) के हिसाब से यह स्प्रेड 20 फीसदी डीवीआर के पक्ष में दिखाई देता है।

बाजार खुलने पर स्प्रेड घटा

हालांकि, 26 जुलाई को शेयर की कीमतें खुलने के तुरंत बाद स्प्रेड में कमी आई। सुबह 9:20 बजे टाटा मोटर्स के डीवीआर का प्राइस 423.55 रुपये था। यह पिछले क्लोजिंग प्राइस से 13 फीसदी ज्यादा है। अब डीवीआर के होल्डर्स के पक्ष में स्प्रेड सिर्फ 8 फीसदी रह गया है। उधर, Tata Motors के आर्डिनरी शेयर का प्राइस 654 रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें