Get App

कमजोर Q2 के बावजूद Tata Motors का शेयर इंट्राडे में 3% उछला, ब्रोकरेज का बुलिश रुख बरकरार; लेकिन टारगेट प्राइस घटा

Tata Motors Share Price: नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को 1,303 रुपये से घटाकर 900 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। टाटा मोटर्स ने बताया कि जगुआर-लैंड रोवर की आमदनी सितंबर 2024 तिमाही में 5.6 प्रतिशत घटकर 6.5 अरब पाउंड रह गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 4:04 PM
कमजोर Q2 के बावजूद Tata Motors का शेयर इंट्राडे में 3% उछला, ब्रोकरेज का बुलिश रुख बरकरार; लेकिन टारगेट प्राइस घटा
टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 800.05 रुपये पर खुला।

Tata Motors Stock Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में 11 नवंबर को इंट्राडे में 3 प्रतिशत की तेजी आई। लेकिन बाद में यह लगभग फ्लैट लेवल पर बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के बावजूद शेयर में खरीद बढ़ी है। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सितंबर 2024 तिमाही में 9.9 प्रतिशत घटकर 3,450 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 3,832 करोड़ रुपये रहा था। कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग इनकम सितंबर तिमाही में घटकर 1,00,534 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,04,444 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 97,330 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,00,649 करोड़ रुपये रहा था।

टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 800.05 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत उछलकर 831.20 रुपये के हाई तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर लगभग फ्लैट लेवल पर 804.75 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये है। एक साल में शेयर 23 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Tata Motors ने बताया कि जगुआर-लैंड रोवर (जेएलआर) की आमदनी सितंबर 2024 तिमाही में 5.6 प्रतिशत घटकर 6.5 अरब पाउंड रह गई। एल्युमीनियम सप्लाई में अस्थायी बाधा और अतिरिक्त गुणवत्ता नियंत्रण जांच के लिए 6,029 व्हीकल्स पर रोक के कारण जेएलआर का मुनाफा प्रभावित हुआ।

किस ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें