वैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट ने आज पावर कंपनियों NTPC, पावर ग्रिड (Power Grid), भेल (BHEL) और टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। शानदार खरीदारी के दम पर इसके शेयर 9 फीसदी तक उछल गए। मॉर्गन स्टैनले ने इन शेयरों पर बुलिश रुझान दिया है और इनके टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिए हैं। पावर ग्रिड के शेयर आज BSE पर 2.79 फीसदी की बढ़त के साथ 281.50, एनटीपीसी 3.58 फीसदी के उछाल के साथ 339.65 रुपये और भेल 1.31 फीसदी की मजबूती के साथ 227.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। टाटा पावर 1.42 फीसदी उछलकर 378.80 रुपये और टोरेंट पावर 7.15 फीसदी उछलकर 1211.05 रुपये पर बंद हुआ है।