Get App

विदेशी ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, 9% चढ़ गए इन पावर कंपनियों के शेयर

वैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट ने आज कुछ पावर कंपनियों के शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। शानदार खरीदारी के दम पर इनके शेयर 9 फीसदी तक उछल गए। मॉर्गन स्टैनले ने इन शेयरों पर बुलिश रुझान दिया है और इनके टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिए हैं। चेक करें ये शेयर कौन-कौन से हैं और नया टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 15, 2024 पर 5:08 PM
विदेशी ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, 9% चढ़ गए इन पावर कंपनियों के शेयर
वैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट ने आज पावर कंपनियों NTPC, पावर ग्रिड (Power Grid), भेल (BHEL) और टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी।

वैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट ने आज पावर कंपनियों NTPC, पावर ग्रिड (Power Grid), भेल (BHEL) और टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। शानदार खरीदारी के दम पर इसके शेयर 9 फीसदी तक उछल गए। मॉर्गन स्टैनले ने इन शेयरों पर बुलिश रुझान दिया है और इनके टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिए हैं। पावर ग्रिड के शेयर आज BSE पर 2.79 फीसदी की बढ़त के साथ 281.50, एनटीपीसी 3.58 फीसदी के उछाल के साथ 339.65 रुपये और भेल 1.31 फीसदी की मजबूती के साथ 227.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। टाटा पावर 1.42 फीसदी उछलकर 378.80 रुपये और टोरेंट पावर 7.15 फीसदी उछलकर 1211.05 रुपये पर बंद हुआ है।

कितना है NTPC, BHEL, Power Grid, Torrent Power और Tata Power का टारगेट

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले के बुलिश रुझान के चलते एनटीपीसी, भेल, पावर ग्रिड और टाटा पावर के शेयरों में आज शानदार तेजी रही। ब्रोकिंग फर्म ने भेल की रेटिंग को अपग्रेड कर टारगेट प्राइस 220 रुपये कर दिया है। वहीं एनटीपीसी का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 390 रुपये कर दिया और इसे ओवरवेट रेटिंग दी है। पावर ग्रिड को 296 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। टाटा पावर और टोरेंट पावर को ब्रोकरेज ने अंडरवेट रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। टोरेंट पावर का टारगेट प्राइस 940 रुपये और टाटा पावर के लिए 308 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें