Tata Steel share : टाटा स्टील के MD टी वी नरेंद्रन ने कहा है की GST कटौती का स्टील सेक्टर पर इनडायरेक्ट असर आएगा।साथ ही उन्होंने कहा की स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी से घरेलू कंपनियों को काफी सपोर्ट मिला है। टी वी नरेंद्रन ने आगे कहा कि GST में कटौती से ऑटो और कंस्ट्रक्शन पर पॉजिटिव असर होगा। इन सेक्टरों में आने वाली तेजी से स्टील सेक्टर को भी फायदा होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो GST रिफॉर्म का स्टील सेक्टर पर इनडायरेक्ट असर देखने को मिलेगा।