Get App

GST कटौती का स्टील सेक्टर पर होगा इनडायरेक्ट असर, सेफगार्ड ड्यूटी से हुआ फायदा : T. V. नरेंद्रन

Tata Steel share price : बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन इस तेजी में भी मेटल शेयरों में सुस्ती देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स हल्के दबाव में नजर आ रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 9,902.05 के स्तर पर नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 1:16 PM
GST कटौती का स्टील सेक्टर पर होगा इनडायरेक्ट असर, सेफगार्ड ड्यूटी से हुआ फायदा : T. V. नरेंद्रन
Tata Steel का शेयर 0.08 रुपए यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 171.32 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 172 रुपए है

Tata Steel share : टाटा स्टील के MD टी वी नरेंद्रन ने कहा है की GST कटौती का स्टील सेक्टर पर इनडायरेक्ट असर आएगा।साथ ही उन्होंने कहा की स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी से घरेलू कंपनियों को काफी सपोर्ट मिला है। टी वी नरेंद्रन ने आगे कहा कि GST में कटौती से ऑटो और कंस्ट्रक्शन पर पॉजिटिव असर होगा। इन सेक्टरों में आने वाली तेजी से स्टील सेक्टर को भी फायदा होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो GST रिफॉर्म का स्टील सेक्टर पर इनडायरेक्ट असर देखने को मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी से फायदा हुआ है। स्टील सेक्टर में मौजूदा ग्रोथ रेट 10-12 फीसदी है। देश में मौजूदा स्टील उत्पादन लगभग 160 MT है। सरकार ने स्टील इंपोर्ट पर 12 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है। इस सेफगार्ड ड्यूटी से घरेलू कंपनियों को सपोर्ट मिलेगा। कलिंगानगर में 8 MT क्षमता पहुंच चुकी है।

उन्होंने बताया कि ओड़िशा में कुल उत्पादन 14 MT तक पहुंच गया है। नीलांचल प्लांट में अब क्षमता विस्तार पर जोर होगा। नीलांचल प्लांट की क्षमता 1 MT से बढ़ाकर 5 MT करने की योजना है।

कैसी है मेटल शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें