Get App

Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में 5% की तेजी, मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा, अब कहां तक जा सकता है भाव?

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार 14 मई को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक उछल गए। यह लगातार तीसरे दिन है जब कंपनी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है। पिछले 5 में से 3 कारोबारी दिन यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आई हालिया तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आई है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 14, 2025 पर 1:12 PM
Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में 5% की तेजी, मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा, अब कहां तक जा सकता है भाव?
Tata Steel Shares: साल 2025 में अब तक इस शेयर में करीब 8.5% की गिरावट आई है

Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में आज 14 मई को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक उछलकर 157.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों की इस शेयर को लेकर आई रिपोर्ट के बाद आया है। टाटा स्टील का मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 117 फीसदी बढ़कर 1,200.88 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 554.56 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 295.49 करोड़ रुपये रहा था।

टाटा स्टील ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान इनपुट लागत में कमी, खासतौर से कोकिंग कोल के दाम में गिरावट और बेहतर सेल्स वॉल्यूम से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

हालांकि स्टील की कीमतों में सुस्ती ने टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी के रेवेन्यू को प्रभावित किया है। टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही में 4.2 फीसदी घटकर 56,218.11 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 58,687.31 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2026 में 15,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना बनाई है। इसमें से 75 फीसदी हिस्सा कंपनी के इंडिया बिजनेस में लगाया जाएगा। दोपहर करीब 12 बजे के करीब, टाटा स्टील के शेयर 4.7 फीसदी की तेजी के साथ 156.43 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें