Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में आज 14 मई को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक उछलकर 157.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों की इस शेयर को लेकर आई रिपोर्ट के बाद आया है। टाटा स्टील का मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 117 फीसदी बढ़कर 1,200.88 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 554.56 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 295.49 करोड़ रुपये रहा था।