Tech Mahindra September Quarter Result: आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 153 प्रतिशत बढ़कर 1250 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 493.9 करोड़ रुपये था। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13313.2 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 12863.9 करोड़ रुपये था।
