04 अक्टूबर को निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों, यूएस फेड की मौद्रिक नीतियों में नरमी आने की उम्मीद और भारतीय बैंकों की तरफ से जारी अच्छे तिमाही अपडेट ने बाजार का मूड सुधार दिया। कल के कारोबार में निफ्टी 387 अंक की बढ़त के साथ 17274 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में इस तेजी में सभी सेक्टरों ने भागीदारी की थी। हालांकि इस तेजी में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और मेटल स्टॉक ने सबसे ज्यादा योगदान किया था। कल के कारोबार में निफ्टी दिन के हाई के करीब बंद हुआ था। इसने हायर हाई बनाते हुए डेली चार्ट पर बुलिश कैडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।