Get App

रामदेव अग्रवाल की राय, बाजार सारी गिरावट से सिर्फ 10 दिनों में उबरने का रखता है दम, 20% करेक्शन का बाद होगा खरीदारी का शानदार मौका

राम देव ने बताया कि वे कभी भी कैश पर नहीं रहे है,हमेशा निवेशित रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वॉरेन बफेट का आधा बैलेंसशीट कैश पर होने के खबर से वे सरप्राइज हैं। बफेट के बैलेंसशीट में 325 बिलियन डॉलर का कैश है। मोतीलाल ओसवाल ने 1987 से ही बाजार में लगातार खरीदारी की रणनीति कायम रखी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 11:57 AM
रामदेव अग्रवाल की राय, बाजार सारी गिरावट से सिर्फ 10 दिनों में उबरने का रखता है दम, 20% करेक्शन का बाद होगा खरीदारी का शानदार मौका
रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार में निवेशित नहीं रहना सबसे बड़ी गलती है। वहीं, निवेशित रहना अच्छी रणनीत है

CNBC-आवाज़ और सबसे बड़े डिस्काउंट ब्रोक्रिंग फर्म GROWW ने एक बड़ी एजुकेशनल पहल की है। दोनों ने मिलकर एक ऐसा ग्राउंड इवेंट किया जिसमें बाजार के दिग्गजों ने सफल निवेशक बनने के अनुभव साझा किए है। इसी कड़ी में मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने सीएनबीसी-आवाज से खास बातचीत की। इस खराब बाजार में निवेशक क्या करें ? वैल्यू इन्वेंस्टिंग क्या है? क्या ये निवेश का सही समय है। यहां हम इन तमाम मुद्दों पर हुई बातचीत का एक अंश आपके लिए पेश कर रहे हैं।

कैश पर रहें या निवेश करें

इस बातचीत में राम देव ने बताया कि वे कभी भी कैश पर नहीं रहे है,हमेशा निवेशित रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वॉरेन बफेट का आधा बैलेंसशीट कैश पर होने के खबर से वे सरप्राइज हैं। बफेट के बैलेंसशीट में 325 बिलियन डॉलर का कैश है। मोतीलाल ओसवाल ने 1987 से ही बाजार में लगातार खरीदारी की रणनीति कायम रखी है। वॉरेन बफेट से भी यही सिखा था कि लगातार निवेश जरूरी है। भारत जैसे मार्केट में 15 फीसदी रिटर्न की संभावना हमेशा रहती है। FIIs की मौजूदा बिकवाली के बाद फिर खरीदारी लौटेगी। सारी गिरावट से बाजार 10 दिनों में उबरने का दम रखता है। अभी FIIs बेच रहे हैं, उन्हें तेजी में फिर खरीदना होगा।

बाजार की गिरावट में क्या करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें