CNBC-आवाज़ और सबसे बड़े डिस्काउंट ब्रोक्रिंग फर्म GROWW ने एक बड़ी एजुकेशनल पहल की है। दोनों ने मिलकर एक ऐसा ग्राउंड इवेंट किया जिसमें बाजार के दिग्गजों ने सफल निवेशक बनने के अनुभव साझा किए है। इसी कड़ी में मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने सीएनबीसी-आवाज से खास बातचीत की। इस खराब बाजार में निवेशक क्या करें ? वैल्यू इन्वेंस्टिंग क्या है? क्या ये निवेश का सही समय है। यहां हम इन तमाम मुद्दों पर हुई बातचीत का एक अंश आपके लिए पेश कर रहे हैं।