Get App

दूसरी छमाही में निवेशकों को मालामाल करने वाले 10 शेयर, पिछले 3 सालों से दे रहे कम से कम 40% का मुनाफा

पहली छमाही में अब सेंसेक्स और निफ्टी करीब 9 फीसदी गिर चुके हैं, हालांकि निवेशकों के पास जुलाई से शुरू हो रहे दूसरी छमाही में उम्मीद करने के लिए कुछ वजहें अभी भी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 10:25 PM
दूसरी छमाही में निवेशकों को मालामाल करने वाले 10 शेयर, पिछले 3 सालों से दे रहे कम से कम 40% का मुनाफा
पिछले 3 सालों से दूसरी छमाही में कम से कम 40% का मुनाफा कराते हैं ये 10 शेयर

साल 2022 की पहली छमाही शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी नहीं रही। बढ़ती महंगाई, तेल की बढ़ती कीमतें, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और सेंट्रल बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते बाजार में बड़ी मात्रा में बिकवाली देखने को मिली। पहली छमाही में अब सेंसेक्स और निफ्टी करीब 9 फीसदी गिर चुके हैं और इस दौरान काफी निवेशकों ने तगड़े घाटे सहे हैं। हालांकि निवेशकों के पास जुलाई से शुरू हो रहे दूसरी छमाही में उम्मीद करने के लिए कुछ वजहें अभी भी हैं। पिछले तीन सालों (2019, 2020 और 2021) के मार्केट के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए, मनीकंट्रोल ने पाया कि 10 ऐसे शेयर है, जो पिछले तीन सालों से हर साल दूसरी छमाही (जुलाई -दिसंबर) में कम से कम 40 फीसदी बढ़ते हैं। हमने सिर्फ ऐसी कंपनियों की एनालिसिस की थी, जिनका मार्केट कैप 250 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। आइए जानते हैं इन सभी 10 शेयरों के बारे में-

यह शेयर पिछले तीन सालों - 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही में क्रमश: 48 फीसदी, 69 फीसदी और 63 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक फिलहाल 2,142 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 3,000 रुपये से करीब 29 फीसदी कम है।

अजंता सोया लिमिटेड (Ajanta Soya Ltd)

साल 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही के दौरान यह स्टॉक क्रमश: 54 फीसदी, 40 फीसदी और 96 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक फिलहाल 48 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 69 रुपये से करीब 30 फीसदी कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें